शिक्षक नहीं रहने से छात्रों को नहीं मिल रही कंप्यूटर शिक्षा

झंझारपुर : झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में करीब दो दर्जन उच्च विद्यालय है़ इसमें से करीब आधे दर्जन स्कूलों को छोड़ हर जगह सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था की गई है़ इसके लिए स्कूल को दस-दस सेट कंप्यूटर, प्रिंटर एवं फोटो स्टेट मशीन जनरेटर सेट के साथ दी गई है़ फिर भी छात्र-छात्रा कम्प्यूटर शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 1:20 AM

झंझारपुर : झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में करीब दो दर्जन उच्च विद्यालय है़ इसमें से करीब आधे दर्जन स्कूलों को छोड़ हर जगह सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था की गई है़ इसके लिए स्कूल को दस-दस सेट कंप्यूटर, प्रिंटर एवं फोटो स्टेट मशीन जनरेटर सेट के साथ दी गई है़ फिर भी छात्र-छात्रा कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित हैं. कहीं ऑपरेटर की कमी है तो कहीं जेनरेटर खराब पड़ा है. कुछ स्कूलों से तो कंप्यूटर और जेनरेटर की चोरी भी हो गई है.

छात्रों को नहीं मिल रहा कंप्यूटर की शिक्षा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित दोनों उच्च विद्यालयों में छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिल रही है़ जबकि पूर्व में ही दोनों स्कूल को कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है़ बाजार स्थित एक मध्य विद्यालय में भी वर्षो पूर्व कंप्यूटर दिया गया था़ परन्तु वह भी उपयोग में नहीं आ पाया़ जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी जिले के सभी आदर्श मिडिल स्कूलों में कंप्यूटर लगाने की पहल की जा रही है़ चनौरागंज उच्च विद्यालय को छोड़ सभी सात उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर, जेनरेटर एवं उससे जुड़े उपकरण उपलब्ध कराये गये है़
चनौरागंज उच्च विद्यालय ने तो कंप्यूटर खरीदने के बजाय राशि ही लौंटा दिया़ वहीं केजरीवाल उच्च विद्यालय, एमपीटी उच्च विद्यालय में ऑपरेटर के अभाव में कंप्यूटर कक्षा वर्षो से बंद है़ पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय में कंप्यूटर में तकनीकी खराबी के कारण बंद है़ बालिका कन्या उच्च विद्यालय लखनौर में कंप्यूटर की चोरी हो चुकी है़ जिस कारण कंप्यूटर की पढ़ाई बंद पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version