18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में चुनाव को लेकर नहीं चले वाहन, परेशानी

मधुबनी : दरभंगा में हो रहे लोकसभा चुनाव का असर जिले के यातायात व्यवस्था पर सीधे तौर पर दिखा. खासकर दरभंगा से मधुबनी आने वाली बसों को लेकर लोग परेशान रहे. जो परदेसी दरभंगा तक की ट्रेन का टिकट ले लिया था उनको दरभंगा से मधुबनी आने में फजीहत का सामना करना पड़ा. दरभंगा से […]

मधुबनी : दरभंगा में हो रहे लोकसभा चुनाव का असर जिले के यातायात व्यवस्था पर सीधे तौर पर दिखा. खासकर दरभंगा से मधुबनी आने वाली बसों को लेकर लोग परेशान रहे. जो परदेसी दरभंगा तक की ट्रेन का टिकट ले लिया था उनको दरभंगा से मधुबनी आने में फजीहत का सामना करना पड़ा.

दरभंगा से मधुबनी आने में छूटा पसीना : गया से आईटीआई परीक्षा देकर लौट रहे छात्र कार्तिक कुमार, दीपक कुमार, रितिष कुमार और संदेश कुमार ने मधुबनी बस स्टैंड में बताया कि हम लोग गया से दरभंगा सुबह में आ गये. लेकिन दरभंगा से मधुबनी के लिये एक भी बस नहीं मिल रहा था. छात्रों ने बताया कि हम लोगों को पिपरौन व डुमरा चतरा जाना है.

छात्रों ने बताया कि सुबह 8 बजे से 3 बजे तक दरभंगा स्टेशन से बस स्टैंड का दौर लगाया लेकिन न तो ट्रेन मिल रहा था और न ही कोई बस ही मधुबनी के लिये मिल रहा था. तब हमलोग मिलकर एक टेंपो भाड़ा पर लिया. लेकिन जब मधुबनी आया तो पता चला कि उस एरिया का बस चला गया. छात्रों का कहना था कि अब हम लोगों को तीन जगह पर बस को बदलना पड़ेगा. जिस कारण किराया में काफी अंतर होगा. दरभंगा बस स्टैंड में कई बस लगी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें