दुर्घटना में दो लोग घायल
मधुबनी : मंगलवार की सुबह जिला अतिथि गृह के नजदीक टेंपो व साइकिल के टक्कर में साइकिल चालक छत्री कुमार घायल हो गया वही टेंपो में बैठी एक वृद्ध महिला को चोट लगने से उसके नाक से खून गिरने लगा. घायल महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिये लोगो ने भर्ती किया. घायल महिला […]
मधुबनी : मंगलवार की सुबह जिला अतिथि गृह के नजदीक टेंपो व साइकिल के टक्कर में साइकिल चालक छत्री कुमार घायल हो गया वही टेंपो में बैठी एक वृद्ध महिला को चोट लगने से उसके नाक से खून गिरने लगा. घायल महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिये लोगो ने भर्ती किया. घायल महिला सुमित्रा देवी 60 ने बताया कि टेंपो के अचानक रुकने की वजह से टेम्पो में लगी लोहा के रॉड से टकराने के कारण चोट लगा.