सीएसपी संचालक को चाकू मार एक लाख लूटे
हररी गांव के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा जख्मी का इलाज झंझारपुर : अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक सीतारामण झा से सोमवार को दिन दहाड़े चाकू से घायल कर एक लाख रुपये लूट लिया. इस आपराधिक घटना में तीन अपराधी शामिल थे. विरोध करने पर […]
हररी गांव के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा जख्मी का इलाज
झंझारपुर : अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक सीतारामण झा से सोमवार को दिन दहाड़े चाकू से घायल कर एक लाख रुपये लूट लिया. इस आपराधिक घटना में तीन अपराधी शामिल थे. विरोध करने पर सीएसपी संचालक एवं उसके सहयोगी लीला मंडल को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हररी गांव के मंदिर के समीप हुई है़ घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन तीनों अपराधी लाल रंग की बाइक से फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार ननौर चौक स्थित इलाहाबाद बैंक से एक लाख 22 हजार रुपये कैश निकालकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर आ रहा था़ हररी रेलवे गुमटी के निकट पहले से घात लगाये अपराधियों ने बाइक रोक पिस्टल सटा दिया़ बैग में रखे पैसे छीनने का प्रयास किया़ विरोध करने पर चाकू से ताबरतोड़ हमला कर दिया़ अपराधियों के द्वारा चाकू से वार करने पर वे लोग पीछे हट गये़ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से बैग छीनकर फरार हो गया.
पीड़ित सीएसपी संचालक ने कहा है कि उनकी जेब में 22 हजार रुपये था़ जो बच गया. बैग में सीएसपी केंद्र के कागजात भी थे. थानाध्यक्ष गया सिंह ने कहा है कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.