विचाराधीन कैदियों का अनशन दूसरे दिन भी जारी

मधुबनी : मधुबनी कांड में गिरफ्तार विचाराधीन बंदियों का मंडल कारा रामपट्टी में अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन पर 53 कैदी बैठे हुए हैं. अनशन को लेकर जेल प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है जेल सूत्रों के अनुसार अनशन पर बैठे विचाराधीन बंदियों का कहना है कि उनके परिजन विगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

मधुबनी : मधुबनी कांड में गिरफ्तार विचाराधीन बंदियों का मंडल कारा रामपट्टी में अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन पर 53 कैदी बैठे हुए हैं. अनशन को लेकर जेल प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है

जेल सूत्रों के अनुसार अनशन पर बैठे विचाराधीन बंदियों का कहना है कि उनके परिजन विगत तीन जून से समाहरणालय के समक्ष अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन अब तक उनके परिजन के साथ जिला प्रशासन द्वारा कोई भी सार्थक पहल नहीं की गयी है. जब तक उनके मांगों को लेकर सार्थक पहल नहीं की जायेगी. तब तक बंदी खाना पीना छोड़ अनिश्चित काल के लिये अनशन पर बने रहेंगे.

इधर बुधवार को भी अनशन के कारण 32 बंदी की पेशी न्यायालय में नहीं हो सकी. जेल सूत्रों के अनुसार अनशन पर बैठे कई बंदी की तबीयत खराब हो गयी, जिसे जेल प्रशासन ने तत्काल चिकित्सा सेवा व ग्लूकोज चढ़ाया. जेल प्रशासन चिकित्सा को लेकर काफी सतर्क है.

जेल के प्रभारी अधीक्षक वरीय उप समाहर्ता श्रीबाबू यादव ने बताया है कि अनशनकारी अपने वार्ड में अनशन पर है. कई कैदियों की तबीयत खराब हुई जिसे तत्काल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version