बीइओ की पहल पर खुला स्कूल का ताला

पंडौल : प्रभात खबर में छपी खबर का असर दिखने लगा है. प्रभात खबर की 15 मई के अंक में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए बीइओ कृष्ण कुमार महतो ने भगवतीपुर मध्य विद्यालय पहुंचकर स्कूल का ताला खुलवाया. बीइओ वहां पहुंचकर शिक्षक एवं ग्रामीण से बात की. वार्ता के क्रम मे प्रभारी प्रधानाध्यापक पारस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 4:36 AM

पंडौल : प्रभात खबर में छपी खबर का असर दिखने लगा है. प्रभात खबर की 15 मई के अंक में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए बीइओ कृष्ण कुमार महतो ने भगवतीपुर मध्य विद्यालय पहुंचकर स्कूल का ताला खुलवाया. बीइओ वहां पहुंचकर शिक्षक एवं ग्रामीण से बात की. वार्ता के क्रम मे प्रभारी प्रधानाध्यापक पारस प्रसाद ने प्रभार मुक्त होने कि इच्छा व्यक्त की.

जिसपर शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यालय को अनुशंसा करने का निर्णय लिया. एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित छात्रवृति पोशाक एवं पुस्तक कि राशि बच्चों के खाते में भेजने का आश्वासन दिया गया. प्रधानाध्यापक को समय से मध्याह्न भोजन संचालित करने का निर्देश दिया गया.
वहीं विद्यालय शिक्षा समिति की नियमित मासिक बैठक करने का आदेश दिया गया. लिखित आश्वासन मिलने के बाद रमन कुमार शर्मा ने विद्यालय में लगे ताले को खोला. विदित हो कि बीते शनिवार को छात्रवृत्ति ,पोशाक व पुस्तक की राशि नहीं मिलने व मध्याह्न भोजन में मनमानी के विरोध मे कुछ ग्रामीणों प्रधानाध्यापक पर आक्रोश व्यक्त करते हुए स्कूल में तालाबंदी कर दी थी.
कॉल ड्रॉप से परेशान हैं उपभोक्ता
लौकही. क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से किसी भी कंपनी का नेटवर्क सही से काम नहीं कर रहा है. कॉल लगाने से कॉल ड्रॉप हो जाता है. लोग चाहकर भी एक बार में किसी को कॉल नहीं कर पा रहे हैं. बार-बार फोन करने के बाद ही किसी से बात हो पाती है. क्षेत्र में एयरटेल, आइडिया, जीओ सहित अन्य कंपनी का एक जैसा हाल है. बीएसएनएल कंपनी का भी यही हाल है. स्थानीय भरत कुमार, चंद्रवीर यादव, विरेन्द्र कुमार यादव, मृत्युंजय कुमार, प्रमोद साह ने कहा कि हमलोग तीन चार कंपनियों के सिम रखे हैं.
दुकान जल कर राख
रामपट्टी. राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी गैस एजेंसी के नजदीक एक दुकान में लगी आग से हजार रुपये की समान जल कर राख हो गया. बुधवार की सुबह जब वह अपने दुकान पर पहुंचा तो दुकान जला हुआ था. सभी समान घर सहित जल कर राख हो गया था.खबर लिखे जाने तक उक्त मामले की जानकारी स्थानीय थाना में नहीं दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version