सर्पदंश से युवक की मौत
घोघरडीहा : प्रखंड के सांगी पंचायत अंतर्गत थरबिटिया गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई. थरबिटिया निवासी हरखु राम के चौदह वर्षीय पुत्र गणेश कुमार गुरुवार की सुबह आंगन के बाहर चापाकल पर पानी लेने गया था. जहां झाड़ी से निकलकर एक विषैला सर्प ने गणेश को पैर में दो जगह डंस […]
घोघरडीहा : प्रखंड के सांगी पंचायत अंतर्गत थरबिटिया गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई. थरबिटिया निवासी हरखु राम के चौदह वर्षीय पुत्र गणेश कुमार गुरुवार की सुबह आंगन के बाहर चापाकल पर पानी लेने गया था. जहां झाड़ी से निकलकर एक विषैला सर्प ने गणेश को पैर में दो जगह डंस लिया.
आनन-फानन में परिजनों ने गणेश को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. गणेश की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पंसस बिभा देवी ने अंचल प्रशासन से मृतक के परिजन को सरकारी सहायता देने की मांग की है.