जख्मी युवक का इलाज नहीं होने पर पीएचसी में हंगामा

सकरी : गोली लगने से घायल युवक का इलाज नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पंडौल पीएचसी परिसर में गुरुवार को जमकर हंगामा किया़ जिसके कारण पीएचसी में घंटो अफरातफरी की स्थिति बनी रही. विदित हो दरभंगा जिले के सागरपुर गांव के राहुल कुमार सिंह मनीगाछी बाजार में व्यवसाय करता है. बुधवार की शाम मनीगाछी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:27 AM

सकरी : गोली लगने से घायल युवक का इलाज नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पंडौल पीएचसी परिसर में गुरुवार को जमकर हंगामा किया़ जिसके कारण पीएचसी में घंटो अफरातफरी की स्थिति बनी रही. विदित हो दरभंगा जिले के सागरपुर गांव के राहुल कुमार सिंह मनीगाछी बाजार में व्यवसाय करता है.

बुधवार की शाम मनीगाछी से घर आने के क्रम में एनएच पर नवादा के निकट पहले से घात लगाये अपराधियों ने उस पर गोली चला दी़ जिससे युवक घायल हो गया. जख्मी हालत में ही वे अपने घर पहुंचे. इलाज के लिए युवक को तकरीबन 8 बजे रात में पंडौल पीएचसी लाया गया़ लेकिन अस्पताल में एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. काफी देर इंतजार के बाद भी जब चिकित्सक पीएचसी नहीं आए तो घायल को सकरी के एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक चिकित्सा के बाद डीएमसीएच ले जाया गया़ जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह अस्पताल परिसर आकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेके महतो को घेर लिया. हंगामा कर रहे ग्रामीण ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हटाने की मांग करने लगे़ हंगामा बढ़ने की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन मिथिलेश कुमार झा मौके पर पहुंचे.
उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया़ लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे़ इस दौरान पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार व सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार भी अस्पताल परिसर पहुंचे. लोगों से बातचीत के बाद सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आचार संहिता हटने के बाद तबादला करने का आश्वासन दिया.
वहीं एक चिकित्सक डॉ. महेश कुमार के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया़ तब जाकर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर को खाली किया.

Next Article

Exit mobile version