महिला उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि चिंताजनक
फुलपरास : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अंचल कमेटी फुलपरास-घोघरडीहा का संयुक्त सम्मेलन सोमवार को बेलहा बथनाहा के जीरो प्वांट पर आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अंजू कुमारी, खखरी देवी, कारी देवी ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम का संचालन बबीता राय ने की. सम्मेलन का उद्घाटन करती हुई एडवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी […]
फुलपरास : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अंचल कमेटी फुलपरास-घोघरडीहा का संयुक्त सम्मेलन सोमवार को बेलहा बथनाहा के जीरो प्वांट पर आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अंजू कुमारी, खखरी देवी, कारी देवी ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम का संचालन बबीता राय ने की.
सम्मेलन का उद्घाटन करती हुई एडवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार महिला विरोधी है. महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना खोखला साबित हो रही है. महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़खानी व घरेलू हिंसा की घटनाएं काफी बढ़ गई है. गरीब हितैषी योजनाओं में लूट मची है.
उन्होंने कहा कि शौचालय योजना में दो से तीन हजार राशि की वसूली की जा रही है. उज्ज्वला योजना में गैस की बढ़ी कीमत के कारण गरीबों को जलावन पर खाना बनाना पड़ रहा है. सम्मेलन में यूनियन के युवा नेता उमेश राय, रामनरेश यादव, रामकृष्ण यादव, विद्यानन्द शास्त्री, रामचंद्र कामत, कारी मंडल, फुलिया देवी, विमला देवी, रामदाय देवी, रूपाली देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं.