चापाकल की मरम्मत के लिए डीएम को सौंपी रिपोर्ट पर उठा सवाल

जिन 40 चापाकलों को ठीक करने की नप ने दी सूची, उनमें से कई पर नहीं पहुंचे मिस्त्री कुछ आज भी खराब कहीं पूर्व से ही ठीक मधुबनी : पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के सामने नप के अधिकारी गलत रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. रविवार को जिलाधिकारी के सामने शहर के जिन 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 2:44 AM

जिन 40 चापाकलों को ठीक करने की नप ने दी सूची, उनमें से कई पर नहीं पहुंचे मिस्त्री

कुछ आज भी खराब कहीं पूर्व से ही ठीक
मधुबनी : पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के सामने नप के अधिकारी गलत रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. रविवार को जिलाधिकारी के सामने शहर के जिन 40 चापाकलों को ठीक करने का रिपोर्ट सौंप कर नप ने वाहवाही लूटी है, दरअसल उस रिपोर्ट पर ही सवालिया निशान है.
दरअसल सौंपे गये सूची में जिन खराब चापकलों को ठीक करने की बात कहीं गयी है, उसमें से अधिकांश या तो पूर्व से ही ठीक हैं, कुछ आज भी खराब ही हैं या फिर इसे स्थानीय लोगों ने आपस में चंदा इकठ्ठा कर ठीक कराया है. सोमवार को प्रभात खबर ने सूची में दिये गये चापाकलों पर पड़ताल कराया तो यह बात सामने आयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां तो महीनों से मिस्त्री नहीं आये, पानी की किल्लत है.

Next Article

Exit mobile version