मतगणना के दौरान चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा

मतगणना केंद्र व शहर में 47 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ रहेंगे जवान... मधुबनी : आसन्न लोक सभा आम चुनाव 2019 का मतगणना की तिथि 23 मई पूर्व से चुनाव आयेग द्वारा निर्धारित है. जिला के दो लोक सभा क्षेत्र मधुबनी व झंझारपुर क्षेत्र में हुए मतदान का ईवीएम आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2019 1:17 AM

मतगणना केंद्र व शहर में 47 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ रहेंगे जवान

मधुबनी : आसन्न लोक सभा आम चुनाव 2019 का मतगणना की तिथि 23 मई पूर्व से चुनाव आयेग द्वारा निर्धारित है. जिला के दो लोक सभा क्षेत्र मधुबनी व झंझारपुर क्षेत्र में हुए मतदान का ईवीएम आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में रखा हुआ है.
मतगणना को सुचारू ढंग से संपादन के लिए भारी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. मतगणना केंद्र से लेकर शहर के चारों ओर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल, लाठी एवं महिला पुलिस बल के प्रतिनियुक्त के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को 47 स्थानों पर पुलिस एवं दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव दिया है.