मरीज की जांच के लिए आपस में भिड़े आशा व स्थानीय दुकानदार
Advertisement
सदर अस्पताल के ओपीडी में चला चप्पल, फिर आशा ने की मारपीट
मरीज की जांच के लिए आपस में भिड़े आशा व स्थानीय दुकानदार बिचौलियों का अड्डा बन गया है सदर अस्पताल मधुबनी : सदर अस्पताल में आाश की तानाशाही, बदसलूकी का मामला थम नहीं रहा. सोमवार को एक महिला चिकित्सक को मारने का मामला थमा भी नहीं था कि मंगलवार को दूसरे दिन भी आशा का […]
बिचौलियों का अड्डा बन गया है सदर अस्पताल
मधुबनी : सदर अस्पताल में आाश की तानाशाही, बदसलूकी का मामला थम नहीं रहा. सोमवार को एक महिला चिकित्सक को मारने का मामला थमा भी नहीं था कि मंगलवार को दूसरे दिन भी आशा का एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आ गया. दोनों के बीच मारपीट की गयी. एक-दूसरे पर चप्पल चलाया.
सबसे आश्चर्य की बात यह कि आशा व महिला में मारपीट होती रही, स्थानीय कर्मी, चिकित्सक व आम लोग देखते रहे. जिसके बाद लगभग 1 घंटे तक ओपीडी में अफरा- तफरी का माहौल रहा. ओपीडी में आये दर्जनों मरीज व परिजन इस घटना को मूक दर्शक बन देखते रहें. जिसके बाद ए ग्रेड द्वारा दोनों को बीच बचाव कर अलग किया गया. इससे पूर्व सोमवार को भी एक आशा कार्यकर्ता द्वारा महिला ओपीडी में केयर की महिला चिकित्सक डा. सीमा को थप्पड़ जड़ दिया गया था.
बिचौलियों का अड्डा बना सदर अस्पताल
सदर अस्पताल बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है. जहां नित नये बिचौलियों का इंट्री हो रहा है. इन बिचौलियों आशा सहित अस्पताल व बाहर के भी महिला पुरुष शामिल है. जो सीधे साधे मरीजों को अपने जाल में फंसाकर चिकित्सक द्वारा परामर्श के बाद उसे निजी जांच केंद्रों में ले जाकर जांच करवाकर जांच केंद्र से कमीशन प्राप्त करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement