26 कार्टन विदेशी शराब जब्त
मधुबनी : नगर थाना पुलिस ने महाराजगंज से 1248 बोतल शराब जब्त किया है. वहीं जिस गाड़ी में इसे ले जाया जा रहा था, उस सूमो विक्टा को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महाराजगंज में बीते सोमवार को सुबह साढे तीन बजे एक सुमो गाड़ी तेज गति से महाराजगंज […]
मधुबनी : नगर थाना पुलिस ने महाराजगंज से 1248 बोतल शराब जब्त किया है. वहीं जिस गाड़ी में इसे ले जाया जा रहा था, उस सूमो विक्टा को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महाराजगंज में बीते सोमवार को सुबह साढे तीन बजे एक सुमो गाड़ी तेज गति से महाराजगंज के तरफ से भच्छी की ओर जा रही थी. थाना के गश्ती दल के जवानों ने उक्त गाड़ी को रूकने का इशारा किया.
सूमो चालक एवं उसमें बैठा अज्ञात व्यक्ति गाड़ी से उतर कर रात के अंधेरे में भाग निकला. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में रखा 26 कार्टन अंग्रेजी शराब पाया गया. गाड़ी को नगर थाना पर लाया गया. शराब के बोतलों की गिनती करने पर कुल 1248 बोतलों में 224 लीटर शराब पाया गया. सूमो विक्टा गाड़ी का नंबर डीएल 3 सीएसी 3860 है. थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि वाहन के साथ एक जियो कंपनी पुराना मोबाइल जिसमें एक सीम लगा हुआ है को बरामद किया गया है.
इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दो अज्ञात के विरूद्ध शराब अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. अवैध शराब को पकड़ने में एसआई सुनील कुमार, हवलदार रघुनाथ पासवान, सिपाही वासुकी नाथ तिवारी, अवधेश राय, नवीन कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.