ओपीडी में चला ऑपरेशन क्लीन स्वीप, प्रबंधक ने की वीडियोग्राफी

मधुबनी : सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिचौलिये को दूर करने के उद्देश्य से गुरुवार को ओपीडी में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया. जिसके तहत गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन ए मजीद केयर एम सोलंकी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन ए मजीद केयर एम सोलंकी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रहिका प्रभात रंजन ने संयुक्त रूप से ओपीडी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:08 AM

मधुबनी : सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिचौलिये को दूर करने के उद्देश्य से गुरुवार को ओपीडी में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया. जिसके तहत गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन ए मजीद केयर एम सोलंकी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन ए मजीद केयर एम सोलंकी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रहिका प्रभात रंजन ने संयुक्त रूप से ओपीडी में बिचौलियों व आशा कार्यकर्ता का वीडियोग्राफी की.

वीडियोग्राफी जैसे ही शुरू की गयी सभी बिचौलिये ओपीडी से भाग खड़े हुए. इस बीच राजनगर की एक आशा कार्यकर्ता को केयर के एम सोलंकी द्वारा सदर अस्पताल आने के बारे में गहनता से पूछताछ की गयी. संतोषजन उत्तर देने के बाद उसे बिना मरीज के अस्पताल नहीं आने का हिदायत देकर छोड़ दिया गया. जिसके कारण गुरुवार को ओपीडी में कहीं भी बिचौलिया नजर नहीं आये.

डीएम व सीएस सख्त. सदर अस्पताल में आशा व अन्य बिचौलियों के बढ़ते प्रभाव से मरीज सहित चिकित्सक भी परेशान थे. बिचौलियों का अस्पताल में दव- दवा ऐसा था कि कई जांच केंद्रों के संचालक ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के अंदर बैठकर मनमर्जी करते थे. गत 27 व 28 मई को ओपीडी में आशा कार्यकर्ता द्वारा केयर की चिकित्सक से बदसलूकी करने तथा आशा व बिचौलियों के बीच चप्पल से मारपीट करने का मामला सामने आने पर डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए इस मामले में सीएस को इन बिचौलियों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा.
जिसके बाद सीएस द्वारा अस्पताल प्रबंधक को वीडियोग्राफी कर बिचौलियों की शिनाख्त कर प्रतिदिन का रिपोर्ट देने का आदेश दिया. वहीं रहिका के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को प्रतिदिन ओपीडी में रहकर आशा की शिनाख्त का निर्देश दिया. देर से ही सही आखिरकार पदाधिकारियों की सख्ती के बाद गुरुवार को पूर्णतया बिचौलिया मुक्त रहा सदर अस्पताल का ओपीडी.
विदित हो कि विभाग द्वारा किये जा रहे इस अभियान से जहां मरीजों को अब बिचौलियों से मुक्ति मिल रहा है. वहीं बिचौलियों की कमाई बंद होने से उनमें आक्रोश बढ रहा है. जानकारी देते हुए सीएस डा. मिथिलेश झा ने बताया कि शुक्रवार से ओपीडी में पुलिस जवानों की भी गस्ती होगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियोग्राफी भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मूल उद्देश्य आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सेवा सहित बिचौलियों के प्रभाव को समूल नष्ट करना है.

Next Article

Exit mobile version