हरलाखी : थाना के एक गांव में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करते एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. धुनाई के बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
इस सम्बंध में ममता देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में गांव के सुबोध राम पर छेड़खानी करने व गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है.