करंट लगने से किशोर की मौत विरोध में स्टेट हाइवे किया जाम

घोघरडीहा : बिजली करंट की चपेट में आने से नगर पंचायत घोघरडीहा के वार्ड नंबर दो निवासी दुर्गा धरकार उर्फ छोटे धरकार की मौत सोमवार को हो गयी. घटना के संबंध मे बताया गया है कि राजेन्द्र धरकार के 15 वर्षीय पुत्र दुर्गा धरकार उर्फ छोटे सोमवार को अपने घर के क्षतिग्रस्त छप्पर को दुरुस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 1:49 AM

घोघरडीहा : बिजली करंट की चपेट में आने से नगर पंचायत घोघरडीहा के वार्ड नंबर दो निवासी दुर्गा धरकार उर्फ छोटे धरकार की मौत सोमवार को हो गयी. घटना के संबंध मे बताया गया है कि राजेन्द्र धरकार के 15 वर्षीय पुत्र दुर्गा धरकार उर्फ छोटे सोमवार को अपने घर के क्षतिग्रस्त छप्पर को दुरुस्त कर रहा कर रहा था.

इसी दौरान छप्पर के उपर से गुजर रहे बिजली तार के संपर्क में आ जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेवढ़ गांव में घोघरडीहा-लौकहा स्टेट हाइवे को बांस बल्ले से घेरकर जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारी ग्रामीण दुर्घटना के लिए विभाग की लापरवाही को जिम्मेवार ठहराते हुए मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
आक्रोशित ग्रामीण विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही घोघरडीहा थाने की पुलिस सड़क जाम स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों से सड़क पर से जाम हटाने की अपील की. लेकिन ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ कलानंद लाल दास और सीओ ने सड़क जाम करने वालों से वार्ता कर जाम हटाया. तब जाकर घोघरडीहा-लौकहा स्टेट हाइवे पर आवागमन शुरू हुआ. बीडीओ ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देते हुए हरसंभव सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. सड़क जाम करने वालों में मनोज धरकार, घूरन धरकार, छेदी धरकार, संतोष धरकर, फुसियाही धरकार, विमल धरकार, मोहन धरकार, जीतो देवी, रेणु देवी सहित दर्जनों शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version