नाना के घर आये इंजीनियर का अपहरण,15 लाख फिरौती मांगी
महाराष्ट्र नंबर स्कोर्पियो से 6 की संख्या में आए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम एक जून को हुई थी घटना बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मकिया गांव से एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को उसके नाना के घर से अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. अपहरण की घटना 1 जून की बतायी […]
महाराष्ट्र नंबर स्कोर्पियो से 6 की संख्या में आए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
एक जून को हुई थी घटना
बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मकिया गांव से एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को उसके नाना के घर से अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. अपहरण की घटना 1 जून की बतायी जा रही है. इस मामले में 2 जून को बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. परिजन के अनुसार अपहरणकर्ता इंजीनियर की रिहाई के लिये 15 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं. पहले 25 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिये लगातार छापेमारी कर रही है.
हालांकि पुलिस का दावा है कि अपहरण पैसे के लेन देने को लेकर किया गया है. बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया है कि अपहृत इंजीनियर मो. इरशाद अपने दोस्त मो. अजहर से करीब 40 लाख रुपये कर्ज लिया था. जिसे वह वापस करने में आनाकानी कर रहा था. इसी मामले में इंजीनियर का अपहरण किया गया है.
इधर, परिजन इरशाद के अपहरण का आरोप उसके दोस्त मो. अजहर पर लगा रहे हैं. परिजन का कहना है कि घटना वाली रात उस गाड़ी में कुछ लोगों के साथ अजहर भी आया था. अजहर के आने का खुलासा उस समय हुआ जब इरशाद का ग्रुप फ़ोटो दिखाकर प्रत्यक्षदर्शी बच्चों से पहचान करायी गयी. बच्चों ने ग्रुप फ़ोटो में अजहर को पहचान लिया और बताया कि वह भी घटना वाली रात मकिया गांव आया था. हालाकिं मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी है.