मझौरा गांव से शव बरामद
बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के मझौरा गांव के बेला बधार के निकट से पुलिस ने एक शव बरामद किया. मृतक की पहचान मझौरा गांव निवासी करीब 45 वर्षीय लाल मोहम्मद के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग अपने खेत में काम करने गए थे. जहां लोगों की नजर उक्त लाश […]
बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के मझौरा गांव के बेला बधार के निकट से पुलिस ने एक शव बरामद किया. मृतक की पहचान मझौरा गांव निवासी करीब 45 वर्षीय लाल मोहम्मद के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग अपने खेत में काम करने गए थे. जहां लोगों की नजर उक्त लाश पर पड़ी.
पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमृत लाल साह ने एसआई सुनील कुमार एएसआइ सुरेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. घटना की खबर से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी. घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक के भाई ने बताया कि मृतक और उनकी पत्नी बीते कई महीनों से अपने फुफेरी बहन सैतुन खातुन के घर छतौनी गांव में रहता था.
मजदूरी करने के बाद रोज अपने बहन के घर चला जाता था. बताया कि मृतक की शादी कई वर्ष पूर्व हुई थी. लेकिन काेई संतान नहीं था. घटना के बाद पुलिस मृतक की पत्नी समीना खातून और उसके फुफेरी बहन सैतुन खातून से घटना के संबंध में पूछताछ की है. इस बावत थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.