पैक्सों ने शुरू नहीं की गेहूं की खरीद, परेशानी बढ़ी

मधुबनी : बिहार सरकार के द्वारा किसानो की आय को बढ़ाने के लिये गेहूं खरीद करने का निर्णय लिया गया है. एक अप्रैल से गेहूं खरीद करने के लिये सहकारिता विभाग को आदेश दिया गया. लेकिन एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक एक किलो गेहूं की खरीद नहीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 1:34 AM

मधुबनी : बिहार सरकार के द्वारा किसानो की आय को बढ़ाने के लिये गेहूं खरीद करने का निर्णय लिया गया है. एक अप्रैल से गेहूं खरीद करने के लिये सहकारिता विभाग को आदेश दिया गया. लेकिन एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक एक किलो गेहूं की खरीद नहीं की गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि 30 जून तक गेहूं खरीद करना है. लेकिन जिस तरह से किसानों की स्थिति है उससे लगता नहीं कि इस बार गेंहू की खरीद हो पायेगी.

166 पैक्स व व्यापार मंडल को खरीदना है गेहूं
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिला टॉस्क फोर्स के निर्देश पर जिला के बीसीओ की बैठक कर 166 वैसे पैक्स जो जनवितरण प्रणाली की दुकान नही करते हैं, उसकी सूची तैयार कर जिला टॉस्क फ़ोर्स को दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक एक भी पैक्स के द्वारा खरीद का काम शुरु नहीं किया गया है.
गेहूं खरीद में पैक्स अध्यक्ष उदासीनता अपना रहे हैं. जानकारी के अनुसार पिछले साल गेंहू खरीद का लक्ष्य दिया गया और पैक्स अध्यक्षों ने गेहूं की खरीद की. इस खरीद में पैक्स अध्यक्षों को मिलने वाली पारिश्रमिक का पैसा अब तक नहीं दिया गया है. जिस कारण पैक्स अध्यक्ष इस साल गेंहू खरीद में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. कई पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि हम लोगो को जो बैंक से सीसी मिलता है. उस पर बैंक सूद लेती है. अगर समय से हम लोगों को पैसे का भुगतान समय से नहीं किया जाता है तो नफा से अधिक घाटा हो जाता है. ऐसे में कोइ पैक्स क्यों गेहूं की खरीद करे.

Next Article

Exit mobile version