000सफाई व पथ्य आहार की निविदा प्रक्रिया नहीं हुई पूरी

मधुबनी : सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा रेफरल अस्पतालों में आउट सोर्सिंग के तहत सफाई, पथ्य आहार व कपड़ा धुलाई का निविदा चयन के बाद भी ठेकेदार को कार्य आवंटित नहीं हुआ. ऐसे में सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई का हाल बेहाल है.... वहीं वर्तमान में कार्यरत एजेंसी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 1:39 AM

मधुबनी : सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा रेफरल अस्पतालों में आउट सोर्सिंग के तहत सफाई, पथ्य आहार व कपड़ा धुलाई का निविदा चयन के बाद भी ठेकेदार को कार्य आवंटित नहीं हुआ. ऐसे में सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई का हाल बेहाल है.

वहीं वर्तमान में कार्यरत एजेंसी को प्रतिमाह साफ- सफाई मद में 1 लाख 90 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है. डीएम के आदेश के 10 माह बाद निविदा निकाला गया. नये आउट सोर्सिंग का चयन भी निविदा समित द्वारा 6 मार्च 19 को कर लिया गया. लेकिन ठेकेदार को 4 माह बाद भी कार्य आवंटित नहीं हो सका और निविदा अधर में अटक कर रह गया है.
6 मार्च को नये ठेकेदारों का हुआ चयन :
आउट सोर्सिंग सेवाओं के अंतर्गत प्राप्त की जाने वाली सेवाएं साफ सफाई, वागवानी, पथ्य आहार एवं कपड़ों की धुलाई के लिए प्रकाशित निविदा को जिला पदाधिकारी द्वारा गठित समिति के स्तर से 6 मार्च को समाहरणालय के सभा कक्ष में निष्पादन किया गया. साफ सफाई के प्राप्त 13 निविदाओं में 5 निविदा तकनीकी मूल्यांकन में निरस्त किया गया.
शेष 8 निविदाओं में न्यूनतम दर के कारण मेसर्स लिच्छवी फाउंडेशन का पाया गया. समिति द्वारा इसका चयन किया गया. इसी प्रकार पथ्य आहार निविदा में मेसर्स सुविधा का न्यूनतम दर होने के कारण चयन किया गया. कपड़ा धुलाई में न्यूनतम दर होने के कारण दीपक श्री फाउंडेशन का चयन किया गया. जिसके बाद कार्य आवंटित करने एवं एकरारनामा किये जाने की प्रक्रिया शुरू किया गया जो 3 माह बीतने के बाद भी कागजी प्रक्रिया में ही उलझ कर रह गया है.