आंधी पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बाबूबरही : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात आयी तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश से सड़कों पर घुटनेभर पानी जमा हो गया. कई सड़कें झील में तब्दील हो गया. लोगों को पैदल चलने भी परेशानी झेलनी पड़ी. बाबूबरही पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से अंधराठाढ़ी भाया सतघारा जाने वाली सड़क व सलखनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 12:54 AM

बाबूबरही : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात आयी तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश से सड़कों पर घुटनेभर पानी जमा हो गया. कई सड़कें झील में तब्दील हो गया.

लोगों को पैदल चलने भी परेशानी झेलनी पड़ी. बाबूबरही पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से अंधराठाढ़ी भाया सतघारा जाने वाली सड़क व सलखनिया घाट होते लदनियां जाने वाली सड़क सभी का हाल एक जैसा था. सड़क पर जमा पानी के कारण गड्ढे का भी पता नहीं चल रहा था. छोटे वाहन भी हिचकोले खाते निकल रहे थे. बतादें कि सड़क का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है. वहीं सोमवार की रात हुई तेज बारिश के कारण सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया है.

तूफान से पोल क्षतिग्रस्त

सोमवार की रात आयी आंधी-तूफान से कई बिजली के पोल धराशायी हो गया. जिसके कारण मंगलवार को कई गांव के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. यह जानकारी देते जेई बलराम कुमार ने कहा है कि क्षेत्र के भतचोरा, छोरही, बसहा, बरहरा गांव में बुधवार को टूटे तार व पोल को दुरुस्त कर लाइन चालू किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version