अंतरजिला शातिर अपराधी किराये के मकान से धराया

गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ने गठित की थी टीम मधुबनी, दरभंगा, सुपौल में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मामले फुलपरास : मोस्ट वांटेड अपराधी ओम प्रकाश यादव पकड़ा गया है. धराए गए अपराधी फुलपरास थाना के नवटोल गांव निवासी ओमप्रकाश यादव पर मधुबनी जिले के अलावा सुपौल और दरभंगा जिला में कुल 24 कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 12:55 AM

गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ने गठित की थी टीम

मधुबनी, दरभंगा, सुपौल में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मामले
फुलपरास : मोस्ट वांटेड अपराधी ओम प्रकाश यादव पकड़ा गया है. धराए गए अपराधी फुलपरास थाना के नवटोल गांव निवासी ओमप्रकाश यादव पर मधुबनी जिले के अलावा सुपौल और दरभंगा जिला में कुल 24 कांड दर्ज है. बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश यादव अपना नाम बदल कर अंधराठाढ़ी में एक किराए के मकान में रह रहे थे. कई दिनों से पुलिस की तलाश थी अब अनुमंडल पुलिस के सूची में तीसरा मोस्टवांटेड कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल किया है.
बुधवार को एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने अपने प्रकोष्ठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कहा कि कुख्यात अपराधी पुलिस से बचने के लिए नाम बदलकर जिले के अंधराठाढ़ी में किराए के मकान में रह रहा था. जहां उसे एसडीपीओ द्वारा गठित पुलिस टीम ने मंगलवार रात उसे दबोचा. सडीपीओ ने कहा कि अपराधी ओमप्रकाश पर कुल दो दर्जन केस में पुलिस को तलाश थी. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी पर स्थानीय फुलपरास थाना में कुल 17 केस दर्ज है. जबकि एक घोघरडीहा थाना में एक और लौकही थाना में दो केस दर्ज है. इसके अलावे सुपौल जिला के कुनौली थाना में एक कांड तथा दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना में भी तीन केस दर्ज है.
ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने के लिए टीम में फुलपरास थानाध्यक्ष महफूज आलम,राजकुमार मंडल और सुभाष सिंह के अलावा घोघरडीहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शामिल थे. पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान उनके घर से लूट के चार बैंक पासबुक के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह फुलपरास थानाध्यक्ष महफूज आलम और घोघरडीहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version