आसमान में बादल छाये, गरमी से मिली राहत
मधुबनी : बीते एक माह से धूप व गरमी से तप रहे लोगों को शनिवार को राहत मिली. दिन भर बादल छाये रहने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. आलम यह रहा कि शनिवार को कई दिन बाद बच्चे घरों से बाहर निकले और खेल मैदान में बैट बल्ला भी खेला. वहीं […]
मधुबनी : बीते एक माह से धूप व गरमी से तप रहे लोगों को शनिवार को राहत मिली. दिन भर बादल छाये रहने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. आलम यह रहा कि शनिवार को कई दिन बाद बच्चे घरों से बाहर निकले और खेल मैदान में बैट बल्ला भी खेला. वहीं कई जगहों पर मजदूरों को भी काम करते देखा गया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी बारिश होने की सूचना नहीं मिली थी. पर आसमान में रह रह कर काले बादल छा रहे थे. इसका पूर्वानुमान पूर्व में ही मौसम विभाग ने दे दिया था.
कई दिनों बाद तापमान सामान्य रहा. शनिवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा. यह बीते करीब पंद्रह दिन में सबसे कम रहा. महिला कॉलेज रोड के समीप कई दिनों बाद कॉलोनी के बच्चे दिन में करीब चार बजे खेलने बाहर आये.