साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 80 हजार रुपये

पंडौल : सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी के बैंक अकाउंट से लगभग 80 हजार रुपये साइबर अधराधियों ने निकासी कर ली है. घटना को लेकर सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के पाही निवासी धर्म नाथ झा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. प्राथमिकी में बताया है कि गुरुवार की दोपहर एक अंजान नंबर से बैंक मैनेजर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 12:58 AM

पंडौल : सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी के बैंक अकाउंट से लगभग 80 हजार रुपये साइबर अधराधियों ने निकासी कर ली है. घटना को लेकर सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के पाही निवासी धर्म नाथ झा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. प्राथमिकी में बताया है कि गुरुवार की दोपहर एक अंजान नंबर से बैंक मैनेजर के नाम से फोन आया.

एटीएम कार्ड रेनुअल करने के नाम पर केवाईसी करने को कहा. उसी नंबर से व्हाट्सअप मैसेज आया की एटीएम कार्ड का नंबर बताये. इसी तरह से 20 मिस्ड कॉल आया. एटीएम कार्ड का नंबर व वैलिडिटी भी मांगी गयी. फिर पैन कार्ड व एटीएम कार्ड की कापी भेज दिया. कुछ ही देर बाद दो अलग-अलग बैंक खातों से क्रमश: 29 हजार, एक हजार तथा 49,999 रुपये की निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया. तब जाकर ठगी हो लाने का आभास हुआ. उन्होंने निकट के एसबीआई शाखा पर पहुंच शाखा प्रबंधक से मिल अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी. उन्होंने तत्काल एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. फिर थाना में ठगी का मामला दर्ज करवाया.