22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. मिथिला विभूति स्मृति पर्व के दूसरे दिन 13 लोग सम्मानित

मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के दूसरे दिन के आयोजन में मिथिला की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लोगों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

Madhubani News. बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के दूसरे दिन के आयोजन में मिथिला की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लोगों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीते गुरुवार की रात एसडीएम मनीषा ने महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर किया. उद्घाटन सत्र की शुरुआत हैलो मिथिला नेपाल के धीरेंद्र प्रेमर्षि व रूपा झा ने गोसाउनिक गीत एवं कोलकाता से पहुंचे मैथिली कवि विजय इशर ने स्वागत गान से की. दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराकर मिथिला-मैथिली का मान बढ़ाने वाले व मिथिला की संस्कृति के संवर्द्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 लोगों को मिथिला अमृत महारत्न सम्मान, कालिदास साहित्य रत्न सम्मान, मिथिला शिखर सम्मान व मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. एसडीएम मनीषा एवं संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता का छाप छोड़ने वाली स्व. स्नेहलता को मिथिला अमृत महारत्न सम्मान, साहित्यकार सह पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रंगनाथ दिवाकर को कालिदास साहित्य रत्न सम्मान, अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि शंभु शिखर, डॉ. नरेश कुमार विकल, रूपा झा व दीप नारायण विद्यार्थी को मिथिला शिखर सम्मान एवं शंकर मधुपांश, नवीनचंद्र कर्ण, दीपा मिश्रा, राग सुधा विन्जामुरी, डॉ. सुरेश पासवान, मनोज कामत व रंजीत कुमार को मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. स्व. स्नेहलता का मिथिला अमृत महारत्न सम्मान उनके पौत्र कुमार गौरव को दिया गया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि इस समारोह के जरिये अपने पुरखों व विभूतियों एवं अपनी संस्कृति, सभ्यता व परंपरा को याद करना अपने आप में एक मिसाल है. वहीं संस्थान से विभिन्न सम्मान पाने वाले लोगों का व्यक्तित्व भी मिथिला की विरासत को सहेजने का काम करता है. वहीं संस्थान के संस्थापक ने एसडीएम मनीषा सहित सभी आगत अतिथियों को मिथिला की रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपाटा से सम्मानित किया. समारोह में संस्थान के संस्थापक प्रधान महासचिव रामबरण राम, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नवीन झा, ललित कुमार झा, उपाध्यक्ष डॉ. एमटी रेजा, कोषाध्यक्ष शत्रुधन झा, महासचिव भाग्यनारायण मिश्र, मुख्य संरक्षक समिति सदस्य नंद कुमार झा, सचिव शौकत अली नूरी, मिथिलांचल प्राइड पब्लिक स्कूल की निदेशिका कामिनी मिश्रा, विद्याधर झा, मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्र, मोती मिश्र, वार्ड पार्षद नथुनी राम, दिनेश महथा, सोनू पाठक, सुमित झा, मणि झा समेत अन्य लोगों ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें