डीएम की जनता दरबार में 130 लोगों ने दर्ज करायी शिकायत
डीएम के जनता दरबार में 130 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी.
मधुबनी . जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिले से आए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम के जनता दरबार में 130 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी. कलुआही प्रखंड के शोधन यादव ने अपने ग्रामीण रवींद्र यादव के विरुद्ध अपनी निजी जमीन पर कब्जा कर लेने और उस पर घर बना लेने की शिकायत की. पंडौल प्रखंड के सरोज सिंह ने राशन कार्डधारियों के कुछ पारिवारिक सदस्यों के नाम राशन कार्ड से कट जाने की शिकायत की. बेनीपट्टी के सुरेन्द्र यादव ने सीओ बेनीपट्टी द्वारा अतिक्रमण के मामले में कोई कार्रवाई शुरू नहीं करने की शिकायत की. बाबूबरही के रामदेव यादव ने ग्राम पंचायत मिश्ररौलिया में मनरेगा योजना के नाम पर लाखों रुपये गबन करने की शिकायत की. राजनगर के जिवछी देवी ने अपने पैतृक जमीन पर उनके पड़ोसी विश्वनाथ ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने आए फरियादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी. उनकी समस्या के निवारण के लिए संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है