घोघरडीहा के राजस्व कर्मचारी पर दर्ज होगी प्राथमिकी
मधुबनी : राजस्व कर्मचारी घोघरडीहा अंचल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास को दिया है. डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि अंचल अधिकारी घोघरडीहा के पत्र के आलोक में हरि नारायण साह राजस्व कर्मचारी घोघरडीहा अंचल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अंचल […]
मधुबनी : राजस्व कर्मचारी घोघरडीहा अंचल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास को दिया है. डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि अंचल अधिकारी घोघरडीहा के पत्र के आलोक में हरि नारायण साह राजस्व कर्मचारी घोघरडीहा अंचल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अंचल से कुल 15 मालगुजारी रसीद के जिल्द प्राप्त किया था.
वित्तीय वर्ष के समाप्त हो जाने के बाद व्यवहृत लगान रसीद अंचल नजारत में जमा करते समय पाया गया कि श्री साह ने लगान रसीद संख्या 838801 से 838850 तक वाली जिल्द जमा नहीं किया गया. इस संबंध राजस्व कर्मी श्री साह से घोघरडीहा के अंचल अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी थी.
पर उनके द्वारा उक्त लगान रसीद का जिल्द जमा नहीं कराया गया. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि श्री साह राजस्व कर्मचारी के द्वारा लगान रसीद जान बुझकर निजी स्वार्थ के पूर्ति के लिए गायब कर देने के आरोप में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करें.