बिजली उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

घोघरडीहा : लचर विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित प्रखंड के परसा उत्तरी एवं परसा दक्षिणी पंचायत से जुड़े विभिन्न गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने शनिवार को घोघरडीहा पावर सब स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण पंकज राय के नेतृत्व में मांग पत्र कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में लेखापाल मो. वशीर को सौंपा.... मांगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 12:48 AM

घोघरडीहा : लचर विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित प्रखंड के परसा उत्तरी एवं परसा दक्षिणी पंचायत से जुड़े विभिन्न गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने शनिवार को घोघरडीहा पावर सब स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण पंकज राय के नेतृत्व में मांग पत्र कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में लेखापाल मो. वशीर को सौंपा.

मांगों में परसा फीडर को फुलपरास पावर स्टेशन से हटाकर अविलंब घोघरडीहा पावर स्टेशन से जोड़कर चालू करने, विद्युत कटौती सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम को 6 बजे से रात 10 बजे तक नहीं करने, संबंधित भाग में विद्युत बाधित होने की स्थिति में मरम्मति करने की मांग की. ताकि समूचे फिडर का शट डाउन नहीं रहे एवं इस्लामपुर से परसा के बीच जर्जर हो चुके पुराने तार को अविलंब बदलने सहित कई मांगें शामिल है.

घेराव करने वालों में अवधेश कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार यादव, रामविलास यादव, बाल चौपाल, सूरत लाल यादव, योगी मोची, रामसुंदर ठाकुर, राम सागर यादव, सुरेंद्र यादव, कपिल देव यादव, अरविंद कुमार, सुमित्रा देवा, रेनू देवी, आशिया देवी सहित सैकड़ों की तदात में आमजन शामिल थे.