किसानों को जैविक खेती की दी गयी जानकारी

पंडौल : भगवतीपुर पंचायत स्थित नाहर दुर्गा स्थान परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से किसान रजिस्ट्रेशन, बीज वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,जैविक खेती, लघु सिंचाई योजना आदि विषयों पर चर्चा की गई. अवसर पर मुखिया सुनिता देवी ने किसानों से आग्रह किया कि किसान योजना का लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 12:48 AM

पंडौल : भगवतीपुर पंचायत स्थित नाहर दुर्गा स्थान परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से किसान रजिस्ट्रेशन, बीज वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,जैविक खेती, लघु सिंचाई योजना आदि विषयों पर चर्चा की गई. अवसर पर मुखिया सुनिता देवी ने किसानों से आग्रह किया कि किसान योजना का लाभ उठायें.

कृषि समन्वयक अजित कुमार चौधरी, बीटीएम मधुमिता, किसान सलाहकार समीर कुमार एवं गणेश मिश्रा ने किसानों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जैविक खेती करने से कम लागत मे बेहतर उपज होती है. साथ ही जमीन में भी उर्वरा शक्ति बची रहती है. श्रीविधि से खेती करने पर कम लागत में अच्छी पैदावार होती है.

खेत की उर्वरा शक्ति एवं उपज कि शक्ति बढ़ जाती है. सलाहकार समीर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत किसानों को सलाना 6000 रूपए देने का प्रावधान है. ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके. इसके लाभ के लिए किसानो को किसान रजिस्ट्रेशन कराने कि आवश्यकता है. चौपाल में वार्ड सदस्य विभा देवी, किसान प्रभुनारायण झा, लक्ष्मीमंडल, दयानंद झा, शत्रुघ्न पंडित, उमेश साफी, कामाख्यानंद मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version