नियोजित शिक्षकों की एकता से ही मिलेगा संपूर्ण वेतनमान
मधुबनी : शहर के उत्सव गार्डन में सोमवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल का 13वां स्थापना दिवस सह जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव ने की. जबकि संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने किया. दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन संघ […]
मधुबनी : शहर के उत्सव गार्डन में सोमवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल का 13वां स्थापना दिवस सह जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव ने की. जबकि संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने किया. दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार, प्रभारी डीइओ विद्यानंद ठाकुर, संघ के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष राजू यादव, जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ वर्ष 2003 से ही नियमित शिक्षकों से अलग मानकर दोहरी नीति अपनाये हुए है. उन्होंने सरकार से नियोजित शिक्षकों मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करे. अन्यथा सभी संघों से सहमति बनाकर बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयो में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप कर दिया जाएगा. प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संघर्ष के बदौलत ही वेतनमान तक पहुंचे हैं और संघर्ष के पथ पर चलकर पूर्ण वेतनमान प्राप्त करेंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव एवं जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य संघ के द्वारा घोषित हर आंदोलन के लिए हम लोग तैयार हैं. हर हाल में वेतनमान आंदोलन के माध्यम से प्राप्त करेंगे. आप शिक्षकों से आग्रह है कि अपनी चट्टानी एकता बरकरार रखेंगे. ताकि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें.
सभी मंचासीन पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों का स्वागत पाग दोपटा व माला पहनाकर किया गया. कार्यक्रम को जिला कोषाध्यक्ष मो. फारूक, जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा, जिला महिला प्रभारी गीता कुमारी, उपाध्यक्ष मो. अहमद हुसैन, मो. साबिर, मोहन कुमार, नवीन सिंह, जयप्रकाश, राजीव कुमार झा, सुरेश कुमार यादव, जिला सचिव मोहम्मद नूर आलम, देवानंद झा, परमेश्वर प्रसाद, तेज नारायण यादव, रमेश कुमार सिंह, रणजीत कुमार, पवन दास, मनोहर कुमार, लालू पासवान ने भी संबोधित किया.