झंझारपुर में तेज बुखार से एक बच्ची की मौत

झंझारपुर : तेज बुखार से एक बच्ची की मौत हो गयी है. बच्ची की मौत इलाज के क्रम में डीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गई. परिजनों ने चमकी बुखार बताया है तो चिकित्सक ने पंजी में हाई फीवर लिखा है. मृत बच्ची अंधराठाढ़ी प्रखंड के रखवारी गांव निवासी बच्चा सदाय की 10 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 1:36 AM

झंझारपुर : तेज बुखार से एक बच्ची की मौत हो गयी है. बच्ची की मौत इलाज के क्रम में डीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गई. परिजनों ने चमकी बुखार बताया है तो चिकित्सक ने पंजी में हाई फीवर लिखा है. मृत बच्ची अंधराठाढ़ी प्रखंड के रखवारी गांव निवासी बच्चा सदाय की 10 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी थी.

जिसे बीते सोमवार की रात अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सक डा. एस पूर्वे ने बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन एनएच 57 के समियां चैक पर उक्त बच्ची ने दम तोड़ दिया. चिकित्सक पूर्वे ने कहा कि बच्ची को पहले से ही बुखार आ रहा था. परिजनों के आग्रह पर ही रेफर किया गया. चेकअप के समय पता चला कि उसे मलेरिया बुखार था. बता दें कि पूर्व में बेलाराही गांव की एक बच्ची की मौत तेज बुखार से पहले ही हो गई.

Next Article

Exit mobile version