झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया एनएच-57 के समीप एक अनियंत्रित कार बाइक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें बाइक सवार 45 वर्षीय बीआरसीसी शिक्षक की मौत हो गयी. वहीं, एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि, स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने तत्काल दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सक ने बीआरसीसी को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में मृत शिक्षक की पहचान राम सिंहासन प्रसाद के रूप में हुई है. वे लखनौर थाना क्षेत्र के रहिका गांव के रहने वाले थे. अभी वे लखनौर प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में बीआरसीसी के पद पर कार्यरत थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में शिक्षक अनुमंडल अस्पताल पर पहुंच गये.
कुछ देर के बाद मृतक के परिजन भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. परिजनों की करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. इस घटना में झंझारपुर के बीआरपी अरुण कुमार भी घायल हुए हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, लखनौर व झंझारपुर के कई शिक्षक झंझारपुर के पट्टी टोल भोज खाने जा रहे थे.
समिया कट के नजदीक तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक सवार राम सिंहासन प्रसाद को ठोकर मार दी. मृत शिक्षक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है.