वाहन की ठोकर से क्षतिग्रस्त हुआ पोल, बिजली आपूर्ति बाधित
मधुबनी : सोमवार की सुबह इमरजेंसी फीडर में निधी चौक के नजदीक एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे सोमवार की सुबह 5 से 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं कोशी फीडर में दो जगह पर इंश्यूलेटर पंचर होने के कारण लगभग 6 घंटें तक लाइन बाधित रही. […]
मधुबनी : सोमवार की सुबह इमरजेंसी फीडर में निधी चौक के नजदीक एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे सोमवार की सुबह 5 से 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं कोशी फीडर में दो जगह पर इंश्यूलेटर पंचर होने के कारण लगभग 6 घंटें तक लाइन बाधित रही. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने कहा है कि इमरजेंसी फीडर का पोल गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी.
सुबह में बारिश जारी रहने के कारण क्षतिग्रस्त पोल को बदलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन के 9 बजे में बारिश का क्रम थमने के बाद नये पोल लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. उन्होंने कहा कि कोशी फीडर के भच्छी व हार्ट हॉस्पिटल के नजदीक इंश्यूलेटर पंचर हो जाने के कारण छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. बारिश होने के कारण मिस्त्री को पोल पर चढ़ कर काम करने में परेशानी होती है. नतीजतन कोशी फीडर से बिजली की आपूर्ति बहुत देर तक बाधित रही.
वहीं बीते रविवार की की रात से हो रही हल्की बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति में व्यवधान हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों के राजनगर फीडर में सुबह से 2 घंटें तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जबकि नरूआर, लोहना, रैयाम में सोमवार के दिन के 4 बजे तक बिजली सेवा बहाल नहीं हुई थी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने कहा है कि बारिश होने या आंधी-तूफान आने की स्थित में बिजली आपूर्ति में परेशानी होती है.