कांवरियों की सुविधा को लेकर चर्चा

अंधराठाढ़ी : पवित्र सावन माह को लेकर मदनेश्वर स्थान परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का आयोजन श्रावणी मेला में कांवरियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया गया. विदित हो कि श्रावणी मेला के अवसर पर जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में कांवरिये हर सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 4:58 AM

अंधराठाढ़ी : पवित्र सावन माह को लेकर मदनेश्वर स्थान परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का आयोजन श्रावणी मेला में कांवरियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया गया. विदित हो कि श्रावणी मेला के अवसर पर जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में कांवरिये हर सोमवार को पहुंचते हैं.

पिछले साल 50 हजार से अधिक कांवरियों ने जलाभिषेक किया था. मेला में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति, वोलेंटियर आदि पर भी चर्चा हुई. कबीर स्थान को मेला प्रबंध समिति का कार्यालय रखा गया. तीन प्रखंडों की सीमा पर स्थित मदनेश्वर स्थान में प्रसिद्ध शिवालय स्थित है. मेला के अध्यक्ष देवलाल यादव के संचालन में हुई बैठक में थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन, एएसआई मिथलेश सिंह, दया यादव, फैयाज अहमद, मो. ज़ियाउद्दीन अंसारी, अलख मेहता, पूर्व प्रमुख वसीम अहमद, रामप्रसाद मंडल, सीताराम महतो, महेंद्र पंडित, पुजारी शम्भु गिरी, मो. जब्बार, मो. फूल हशन अंसारी, प्रमोद सिंह, मो. एयाज, राम कुमार, योगेंद्र राय, विजय कुमार, हसमत, लक्ष्मेश्वर राय, मो. साकिर भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version