कार्रवाई : उपभोक्ताओं पर 3.5 करोड़ रुपये है बकाया
मधुबनी : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के बकाया उपभोक्ताओं पर बीएसएनएल अब मामला दर्ज कर निगम के बकाये रकम वसूलने की तैयारी में है. बीएसएनएल के जिला में ऐसे चार हजार उपभोक्ता हैं जिन पर लगभग साढे तीन करोड़ का बकाया वर्षों से लंबित है.
टीडीएम सुमन कुमार झा ने बताया कि ऐसे बकायेदार जिन पर हजारों में रुपया बकाया है. उन्हें विभाग द्वारा कई बार नोटिस भेजा गया है. लेकिन अभी तक उनके कानों पर जूं नहीं रेंगा है. ऐसे में विभाग उन पर मुकदमा करने के लिए तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मधुबनी, बेनीपट्टी एवं झंझारपुर अनुमंडल न्यायालय में किया गया था. जिसमें मधुबनी एवं बेनीपट्टी के एक भी बकायेदार उपभोक्ता राष्ट्रीय लोक अदालत में नहीं पहुंचे.
लेखा अधिकारी गणेश चौधरी ने बताया कि झंझारपुर में लोक अदालत में तीन उपभोक्ता पहुंच कर अपने मामला का निष्पादन किया. लेखा अधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल के बड़े बकायेदारों की सूची इस प्रकार है.