आत्मसमर्पण करने आये आरोपित को कोर्ट में पीटा
हत्या मामले में था नामजद, पुलिस अिभरक्षा में आया था कोर्ट मधुबनी : व्यवहार न्यायालय परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब हत्या से संबंधित मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण करने आये कथित आरोपित के साथ मृतक के परिजन न्यायालय परिसर में मारपीट करते हुए उठा ले जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन […]
हत्या मामले में था नामजद, पुलिस अिभरक्षा में आया था कोर्ट
मधुबनी : व्यवहार न्यायालय परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब हत्या से संबंधित मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण करने आये कथित आरोपित के साथ मृतक के परिजन न्यायालय परिसर में मारपीट करते हुए उठा ले जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन न्यायालय में लगे सुरक्षाकर्मी द्वारा भीड़ से बचा कर तत्काल परिसर में ही बने होमगार्ड के कमरा में बंद कर नगर थाना को सूचना दी गयी.
जानकारी के अनुसार जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया निवासी मो. शौकत अली खान के पुत्र मो. सद्दाम का शव जयनगर खजौली बांध के पास खेत से मिला था. हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त हत्या को लेकर जयनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में मो. अजमल, मो. एहसान राईन, मो. मुक्तार एवं मो. मुन्ना को नामजद आरोपित बनाया गया है.
जिसमें एक नामजद अभियुक्त मो. अजमल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपित मो. एहसान राईन शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने आया था. बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी मो. एहसान राईन को एसडीजेएम के न्यायालय में आत्मसमर्पण करना था. वह अपने अधिवक्ता से जरूरी पेपर तैयार करा कर बरामदे पर बैठा था.
इसी दौरान आधा दर्जन की संख्या में आये मृतक सद्दाम के परिजन आरोपित मो. एहसान राईन के साथ मारपीट करते हुए न्यायालय परिसर से बाहर लेकर जाने लगे. इसी दौरान मौके पर मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे एएसआई ललन प्रसाद रविकर सिपाही के साथ मिलकर उक्त युवक को बचाया. बाद में पुलिस अभिरक्षा में उसने आत्मसमर्पण किया.