मधुबनी :बाढ़ राहत के लिए झंझारपुर के सीओ व बीडीओ को पीटा

सैकड़ों महिला व पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़ हंगामे व तोड़फोड़ में बीडीओ कार्यालय के चार कर्मी घायल झंझारपुर (मधुबनी) : बाढ़ राहत के लिए दूसरे दिन शनिवार को झंझारपुर अंचल कार्यालय में आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. प्रखंड क्षेत्र की काको पंचायत के झौआ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 5:48 AM
सैकड़ों महिला व पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़
हंगामे व तोड़फोड़ में बीडीओ कार्यालय के चार कर्मी घायल
झंझारपुर (मधुबनी) : बाढ़ राहत के लिए दूसरे दिन शनिवार को झंझारपुर अंचल कार्यालय में आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.
प्रखंड क्षेत्र की काको पंचायत के झौआ व निर्भापुर को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किये जाने से आक्रोशित लोगों ने बीडीओ विनोद कुमार सिंह व सीओ कन्हैया लाल के साथ मारपीट भी की. लोगों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की.
इस घटना में प्रखंड कार्यालय के कर्मी शरफराज आलम, अभिषेक कुमार, भगवान साफी, कुमार सौरव घायल हो गये. सुबह करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में निर्भापुर व झौआ की महिलाएं अंचल कार्यालय पर जमा हो गयीं. जैसे ही बीडीओ अपने कार्यालय में घुसे उसके कुछ देर बाद ही महिलाएं बीडीओ के कार्यालय में घुस गयीं.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पहले बीडीओ कार्यालय में लगे सूचना पट्ट को तोड़ दिया. इसके बाद बीडीओ के साथ हाथापाई की. बताया जा रहा है कि प्रखंड के कर्मियों ने किसी प्रकार बीडीओ को कमरे में बंद कर उनकी जान बचायी. इसके बाद लोगों ने सीओ के कार्यालय पर धावा बोल दिया. किसी के हाथ में डंडा तो किसी के हाथ में चप्पल था. लोगों को अपने कार्यालय में आते देख सीओ टेबुल के नीचे छिप गये. इसके बाद लोगों ने सीओ की टेबुल पर रखे शीशा, कुर्सी व स्टूल को तोड़ा दिया.
कर्मियों ने सीओ को भी बचाकर निकाला. महिलाएं निर्भापुर व झौआ को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किये जाने से आक्रोशित थीं. इधर, डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि सही से ही बाढ़ राहत का काम होगा. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी. जिन लोगों ने शिकायत की है, उसकी सही जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version