13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्रियों को परेशानी

मधुबनी : परदेश से आने जाने वाले यात्रियों सहित उनके परिजन भी विलंब ट्रेन परिचालन से परेशान रहे. विलंब का आलम यह रहा कि अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस सोमवार को तय समय रात्रि 11.40 से 10 घंटा विलंब होकर मंगलवार सुबह 10 बजे पहुंची. विलंब परिचालन के कारण जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस का मंगलवार […]

मधुबनी : परदेश से आने जाने वाले यात्रियों सहित उनके परिजन भी विलंब ट्रेन परिचालन से परेशान रहे. विलंब का आलम यह रहा कि अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस सोमवार को तय समय रात्रि 11.40 से 10 घंटा विलंब होकर मंगलवार सुबह 10 बजे पहुंची. विलंब परिचालन के कारण जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस का मंगलवार तय समय सुबह 7.57 से 6.40 घंटा विलंब से परिचालन हुआ. जिसके कारण यात्रियों व परिजनों को घंटों स्टेशन पर बैठक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.

ई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट निर्धारित समय शाम 6.30 से 3.7 घंटा, पटना जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर तय समय रात 12.12 से 3 घंटा, सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस सुबह 7.15 से 1.10 घंटा, मनिहारी जयनगर जानकी एक्सप्रेस सुबह 9.15 से 1.15 घंटा, हावडङा जयनगर धुलियान सवारी तय समय 10.10 से 2.10 घंटा व राजेंद्र नगर जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस तय समय दोपहर 1.51 से 1.25 घंटा विलंब से पहुंची.यह जानकारी रेलवे पूछताछ की पूजा कुमारी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें