तीन दिन से रहिका और सतलखा में बिजली गुल

मधुबनी :बीते एक माह से बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं. समस्या है कि उपभोक्ताओ का पीछा नही छोड़ रहा है. शहरी क्षेत्रों में परेशानी का निदान देर सवेर हो भी जा रहा है. पर ग्रामीण क्षेत्रो में इतना बुरा हाल है कि उपभोक्ता अब आंदोलन करने के मूड में गया है. पिछले सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 2:44 AM

मधुबनी :बीते एक माह से बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं. समस्या है कि उपभोक्ताओ का पीछा नही छोड़ रहा है. शहरी क्षेत्रों में परेशानी का निदान देर सवेर हो भी जा रहा है. पर ग्रामीण क्षेत्रो में इतना बुरा हाल है कि उपभोक्ता अब आंदोलन करने के मूड में गया है. पिछले सोमवार की शाम आये आंधी तूफान के कारण कई प्रखंड में बिजली की समस्या आज भी बना हुआ है.

रहिका प्रखंड, राजनगर प्रखंड, मधवापुर प्रखंड,खजौली प्रखंड, मधेपुर प्रखंड, एवं बाबूबरही प्रखंड के दर्जनों गांव में पिछले तीन दिन से बिजली के लिये हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन विभाग के अभियंता इस बात को मानने के लिये तैयार नहीं है.

बिजली विभाग के इस उदासीन रवैया से नाराज सतलखा गांव नवीन कुमार मिश्र, विनय कुमार मिश्र,मनोज साहनी ने बताया कि हमलोग बहुत जल्द अपना बिजली का कनेक्शन को सरेंडर करने का मन बना लिया है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग एक तो लाइन नहीं देती है, ऊपर से प्रत्येक माह बिजली बिल में इजाफा कर रही है. वहीं रहिका के उपभोक्ता रत्ती लाल यादव, दिनेश ठाकुर ने बताया कि पिछले पंद्रह दिन से हमलोगों को रात में दो घंटे भी बिजली नहीं रहती है. रात में मिस्त्री को फोन करते हैं तो वह सुबह में ठीक करने का बात कहकर फोन रख देता है.
बिजली विभाग के अभियंता को अगर फ़ोन करते हैं तो लगातार फ़ोन इंगेज रहता है. इन लोगों का कहना था कि बिजली की समस्या पांच साल पहले की तरह हो गयी है. मिस्त्रियों ने बताया कि हमलोग रात में काम कैसे करेंगे क्योंकि हमलोगों को विभाग से सामान नहीं मिलता है.न तो विभाग से टॉर्च मिलता है, न बूट दिया जाता है और न ही ग्लब्स ही मिलता है.

मिस्त्री ने बताया कि हमलोगों को रात में काम करने के लिये विभाग किसी प्रकार की सहायता नहीं करना चाहती है. कई दिन हमलोग मोबाइल के रौशनी में पोल पर चढ़कर काम करते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि मिस्त्री को रात में काम करने के लिये बहुत जल्द सभी सामान उपलब्ध करा दिया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या का मुख्य कारण तार के ऊपर से गुजरने वाला पेड़ है. अगर थोड़ा भी तेज हवा चलती है या आंधी आती है तो पेड़ गिर जाता है.
पेड़ को उठाने के लिये तत्काल लेबर नहीं मिलता है. इसी वजह से ज्यादा परेशानी होती है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेड़ काटने को लेकर कई बार वन विभाग को भी लिखा गया है. लेकिन पेड़ काटने की पहल नहीं की जा रही है. साथ ही उनका कहना था कि बरसात के समय सबसे बड़ी समस्या बिजली चमकने व ठनका गिरने की वजह से होता है. अगर बिजली चमक ज्यादा होगा तो इंस्यूलेटर पंक्चर होने की शिकायत ज्यादा होती है.

Next Article

Exit mobile version