मधुबनी : सब्जी खेती वाले क्षेत्रों में अधिक वर्षा व बाढ़ के कारण सब्जी बाजार पर असर पड़ा है. बाजार में सब्जी के भाव में उछाल आया है. इससे लोगों को किचेन का बजट बढ़ गया है. इससे सामान्य आय वाले लोगों कि थाली से हरी सब्जी गायब हो गयी. वैसे सब्जी जो लोकल क्षेत्रों से आता है वैसे सब्जी का भाव दोगुणा बढ़ गया है.
सब्जी के साथ साथ दो तीन दिनों से प्याज में 5 से 7 रुपये तक की बढोतरी हुई है. जिससे सामान्य वर्ग के लोगों को समस्या उत्पन्न हो गयी है. जहां दो तीन दिन पहले 20 से 22 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा था अब 27 से 30 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं हरी सब्जी में भी खासे वृद्धि देखी जा रही है.
मंडी व फुटकर दुकानों में भाव में अंतर: शहर के एक मात्र सब्जी मंडी गिलेशन बाजार में बिक रहे हरी सब्जी व फुटकर दुकानों व चौक चौराहे पर बिक रहे सब्जी के भाव में भी अंतर है. जहां मंडी में परवल का भाव 25 से 30 रुपये किलो ग्राम है. वहीं स्टेशन पर 35 से 40 रुपये व देहाती परबल 45 रुपये से 50 रुपये बिक रहा है. इसी तरह बैगन, गोभी में भी अंतर है.
समय के साथ भाव में उतार चढाव : वर्षा के कारण बाहर से सब्जी कि आवक कम हो गई है. जिससे सब्जी के मूल्य में बढोतरी हुई है. लेकिन फिर भी समय के साथ सब्जी में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह- सुबह सब्जी का मूल्य में चढाव रहता है. वहीं समय बीतते 11 बजे के बाद भाव अपेक्षाकृत कम होता है. फिर शाम में सब्जी का भाव बढ़ जाता है. गिलेशन मंडी स्थित सब्जी के थोक विक्रेता सुरेश साह के अनुसार मंडी के भाव व चौक चौराहे पर बिकने वाली भाव में अंतर होता है. जहां मंडी में परवल समस्तीपुर एवं दलसिंहसराय से आते हैं.
प्याज में भी हुई बढ़ोतरी : पिछले दो तीन दिनों में प्याज के भाव में बढ़ोतरी होने से और समस्या उत्पन्न हो गयी. हरी सब्जी की मार तो पड़ ही रही थी कि प्याज का भाव में भी उछाल आ गया. जहां दो तीन दिन पहले 20 से 22 रुपये किलो प्याज बिक रहा था. अभी वह 27 से 30 रुपये तक चला गया है.इस बावत दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि वर्षा व बाढ का असर प्याज पर भी पड़ा है. इस कारण प्याज के आवक में असर पड़ा है. जिससे भाव में बढ़ोतरी हो गयी है.