झंझारपुर : अरड़िया ओपी क्षेत्र के नवानी पंचायत के सिरखड़िया गांव निवासी स्व. रामसिंह महतो के दस वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की सुगरवे नदी में डूबने से मौत हो गई. सोनू सुगरवे नदी के समीप दोस्तों के साथ गया था.
इसी दौरान नदी में फिसल गया. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. सोनू की मौत पर सरपंच रामगोपाल मंडल, मुखिया दुर्गा देवी, जाप प्रखंड अध्यक्ष रितेश कुमार राय, डा. सच्चिदानन्द राय, लाल महतो, ललित महतो, सुन्दर महतो शोक संप्तत परिवार के घर पहुंच ढांढस बंधाया. हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिया.