खुटौना में पत्नी की गला दबाकर हत्या
खुटौना : थाना क्षेत्र के गोट खुटौना गांव में एक 35 वर्षीया महिला की हत्या उनके पति बैद्यनाथ कामत द्वारा गला दबाकर कर दिये जाने की खबर प्राप्त हुई है. जानकारी के अनुसार मृतका रीता देवी 3 बच्चों की मां है. बताया जा रहा है कि मृतिका रीता देवी को पति बैद्यनाथ कामत के साथ […]
खुटौना : थाना क्षेत्र के गोट खुटौना गांव में एक 35 वर्षीया महिला की हत्या उनके पति बैद्यनाथ कामत द्वारा गला दबाकर कर दिये जाने की खबर प्राप्त हुई है. जानकारी के अनुसार मृतका रीता देवी 3 बच्चों की मां है. बताया जा रहा है कि मृतिका रीता देवी को पति बैद्यनाथ कामत के साथ दो दिनों से झगड़ा हो रहा था.
जिस कारण मृतका के पति ने बुधवार की रात 9 बजे महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. झगड़ा एवं हत्या करने का मूल कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई है. लदनियां थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी मृतका के पिता मार्कंडेय कामत के आवेदन पर उनके पति बैद्यनाथ कामत को नामजद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही रात में ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष मामला दर्जकर हत्यारोपी को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.