गार्ड से हथियार छीनने की कोशिश, दो धराये
अरेराज : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के गार्ड के साथ मारपीट कर जख्मी कर रायफल छिनने के प्रयास में चार नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ओपी थाना पुलिस ने त्वरित करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के होमगार्ड जवान हरसिद्धि […]
अरेराज : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के गार्ड के साथ मारपीट कर जख्मी कर रायफल छिनने के प्रयास में चार नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ओपी थाना पुलिस ने त्वरित करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के होमगार्ड जवान हरसिद्धि के चनरहिया निवासी रमाकांत तिवारी शनिवार को ड्यूटी पर तैनात थे. न्यायालय परिसर के सामने सड़क पर दो पिकअप वाहन खड़ी थी. जवान द्वारा जज के आने के समय का हवाला देते हुए गाड़ी हटाने की बात कही तो एमडीएम ठेकेदार उपेंद्रनाथ उपाध्याय व एमडीएम प्रभारी विनय कुमार पांडेय आग बबूला होकर गली-गलौज करते हुए होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करने लगे. दोनों के उकसाने के बाद एफसीआई से माल लोड कर रहे पिकआप के ड्राइवर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के संतोष कुमार व तुरकौलिया के महेश पासवान सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों द्वारा होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट कर जख्मी कर रायफल छीनने का प्रयास किया.
व्यवहार न्यायालय कर्मियों द्वारा जख्मी होमगार्ड को रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. सूचना पर पहुंचे डीएसपी ज्योति प्रकाश ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह घटनास्थल से संतोष व महेश को गिरफ्तार कर लिया. वही सड़क पर लगी दो पिकअप जब्त कर ली गयी. ओपी थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जख्मी होमगार्ड जवान के आवेदन पर चार नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.