बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गयीं दो लड़कियां डूबीं
शव खोजने के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर सीओ व पुलिस कर रही है कैंप मधुबन : रूपनी पंचायत के इनरवा गांव की दो लड़कियां बूढ़ी गंडक में शनिवार को स्नान करने के दौरान डूब गयी. घटना करीब 11 बजे की है. डूबने वाली लड़कियां चचेरी बहने थी, जो गांव के सुरेश साह […]
शव खोजने के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम
घटनास्थल पर सीओ व पुलिस कर रही है कैंप
मधुबन : रूपनी पंचायत के इनरवा गांव की दो लड़कियां बूढ़ी गंडक में शनिवार को स्नान करने के दौरान डूब गयी. घटना करीब 11 बजे की है. डूबने वाली लड़कियां चचेरी बहने थी, जो गांव के सुरेश साह की 14 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी व गोपाल साह की सात वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी थी. दोनों लड़कियां आशा की मां मीना देवी के साथ नदी पर गयी थी. मीना देवी कपड़ा धुलने लगी. इसी बीच दोनों नदी में स्नान करने लगी. स्नान के दौरान गहरे पानी में चली गयी.
गोताखोरों द्वारा शव खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन शव नहीं मिल सका. सूचना पर सीओ राकेश रंजन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, एएसआई जयनारायण राव, मुखिया पति किशोरी बैठा, पंसस जितेंद्र बैठा आदि पहुंचे. समाचार संप्रेषण तक शव की खोज जारी थी. घटनास्थल पर पुलिस के साथ सीओ कैंप रहे थे.