दो झपटमारों को लोगों ने रुपये के साथ पकड़ा

मधुबनी : राजनगर थाना रामपट्टी के वृद्ध राज कुमार प्रसाद किरण के बैग को ब्लेड से काटकर 20 हजार रुपये की झपटमारी करने वाले दो युवकों को लोगों ने घर दबोचा. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पंजाब नेशनल बैंक से 20 हज़ार रुपया निकासी कर जा रहे जा रहे राज कुमार प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 4:40 AM

मधुबनी : राजनगर थाना रामपट्टी के वृद्ध राज कुमार प्रसाद किरण के बैग को ब्लेड से काटकर 20 हजार रुपये की झपटमारी करने वाले दो युवकों को लोगों ने घर दबोचा. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पंजाब नेशनल बैंक से 20 हज़ार रुपया निकासी कर जा रहे जा रहे राज कुमार प्रसाद के बैग को काट कर रुपया निकाल रहे अपराधी को पीड़ित ने देख लिया और जोर जोर से हल्ला करने लगा. पीड़ित के कंधे पर लटके बैग से रुपये निकाल कर अपराधी ने अपने दूसरे साथी को दे दिया.

पीड़ित के हल्ला करने के बाद स्थानीय लोग भाग रहे दोनों अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों अपराधी को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. पीड़ित राज कुमार प्रसाद का रुपया दोनों अपराधियों के पास से बरामद नहीं हो पाया. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने अपने अन्य साथी को वह रुपया दे दिया होगा. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम पंकज मिश्र एव विशाल मिश्र बताया. दोनों ग्राम सोहराय थाना फुलवरिया बरौनी के निवासी है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

बढ़ते अपराध पर अधिवक्ताओं ने चिंता व्यक्त की. मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बरिष्ठ अधिवक्ता सह जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष ऋषिदेव सिंह क़े अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटना को लेकर चिंता व्यक्त कि गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सूबे में सुशासन की सरकार में आपराधिक घटनाओं में हत्या, डकैती, लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. लेकिन सरकार व पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. साथ ही कहा कि सुशासन के सरकार में हत्याएं बढ़ गई है.

Next Article

Exit mobile version