दो झपटमारों को लोगों ने रुपये के साथ पकड़ा
मधुबनी : राजनगर थाना रामपट्टी के वृद्ध राज कुमार प्रसाद किरण के बैग को ब्लेड से काटकर 20 हजार रुपये की झपटमारी करने वाले दो युवकों को लोगों ने घर दबोचा. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पंजाब नेशनल बैंक से 20 हज़ार रुपया निकासी कर जा रहे जा रहे राज कुमार प्रसाद के […]
मधुबनी : राजनगर थाना रामपट्टी के वृद्ध राज कुमार प्रसाद किरण के बैग को ब्लेड से काटकर 20 हजार रुपये की झपटमारी करने वाले दो युवकों को लोगों ने घर दबोचा. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पंजाब नेशनल बैंक से 20 हज़ार रुपया निकासी कर जा रहे जा रहे राज कुमार प्रसाद के बैग को काट कर रुपया निकाल रहे अपराधी को पीड़ित ने देख लिया और जोर जोर से हल्ला करने लगा. पीड़ित के कंधे पर लटके बैग से रुपये निकाल कर अपराधी ने अपने दूसरे साथी को दे दिया.
पीड़ित के हल्ला करने के बाद स्थानीय लोग भाग रहे दोनों अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों अपराधी को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. पीड़ित राज कुमार प्रसाद का रुपया दोनों अपराधियों के पास से बरामद नहीं हो पाया. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने अपने अन्य साथी को वह रुपया दे दिया होगा. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम पंकज मिश्र एव विशाल मिश्र बताया. दोनों ग्राम सोहराय थाना फुलवरिया बरौनी के निवासी है. पुलिस पूछताछ कर रही है.