बाला मिश्र की मौत का बदला लेने के लिए हुई सत्तन की हत्या

मधुबनी : बाला मिश्र के कथित हत्या का बदला लेने के लिए सत्तन झा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. इस हत्याकांड को बाला मिश्र के भाई लाला मिश्र ने अन्य अपराधियों से मिल कर अंजाम दिया. इसमें जेल में बंद रोहित यादव का नाम एक बार फिर मुख्य मास्टरमाइंड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:16 AM

मधुबनी : बाला मिश्र के कथित हत्या का बदला लेने के लिए सत्तन झा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. इस हत्याकांड को बाला मिश्र के भाई लाला मिश्र ने अन्य अपराधियों से मिल कर अंजाम दिया. इसमें जेल में बंद रोहित यादव का नाम एक बार फिर मुख्य मास्टरमाइंड की भूमिका निभाने में आ रहा है.

जयनगर थाना क्षेत्र में 28 अगस्त की रात पंचायत समिति सदस्य सत्तन झा के हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास सत्तन झा के हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा, तीन गोली व 2 मैगजीन भी बरामद किया गया है. उक्त जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. सत्य प्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि इन तीनों अपराधियों के गिरफ्तारी से जिले में अपराधियों के एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है. हालांकि इस गैंग के अभी चार पांच सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है

पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव हत्या मामले में भी सफलता: एसपी डा. सत्यप्रकाश ने कहा कि इस गैंग के खुलासे से राजनगर थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को राजनगर थाना क्षेत्र के भटसिमर गांव में पूर्व मुखिया सत्य नारायण यादव की हत्या, सत्तन झा हत्याकांड एवं 29 अगस्त को राजनगर में एक ईंट भट्टा के समीप खेत से बरामद तीन जिंदा बम के मामले का उदभेदन भी हो गया.सत्तन झा हत्याकांड में हालांकि अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पर जयनगर के एसडीपीओ सुमीत कुमार के नेतृत्व में बनी एसआइटी की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर हत्या के आरोपी बेनीपट्टी के लाला मिश्र( बाला मिश्र का भाई), जयनगर के मो. सद्दाम उर्फ छोटू एवं पंडौल थाना क्षेत्र के दोमंठा के अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
राेहित से मिलने जाता था अिभषेक. पुलिस अधीक्षक डाॅ प्रकाश ने कहा कि रोहित यादव जो रामपट्टी कारा में बंद है, इससे अक्सर अभिषेक मिश्र मिलने जाता था. रोहित यादव एवं सत्य नारायण यादव के बीच महंथ के जमीन को लेकर से पूर्व से विवाद चल रहा था. अभिषेक मिश्र ने अपने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि रोहित यादव के कहने पर उसने सत्य नारायण यादव की हत्या की.
खुलासा में शामिल पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत. एसपी ने बताया कि मामले का स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. साथ ही घटना का उद्भेदन करने वाले एसआईटी के प्रमुख डीएसपी सुमीत कुमार पुलिस निरीक्षक एसएन सारंग, थानाध्यक्ष पंडौल अनोज कुमार, थानाध्यक्ष राजनगर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक शिव नाथ शर्मा जयनगर थाना, लाल बाबू पासवान जयनगर थाना, टेकनिकल सेल के सिपाही सुरेश कुमार शामिल है.

Next Article

Exit mobile version