150 लीटर शराब बरामद

मधुबनी : उत्पाद विभाग व नगर थाना ने नगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 105 लीटर अंग्रेजी शराब व 103 लीटर बीयर किया. उत्पाद विभाग के छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया मंगलवार को महाराजगंज में प्रह्लाद कुमार के घर पर छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 1:22 AM

मधुबनी : उत्पाद विभाग व नगर थाना ने नगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 105 लीटर अंग्रेजी शराब व 103 लीटर बीयर किया. उत्पाद विभाग के छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया मंगलवार को महाराजगंज में प्रह्लाद कुमार के घर पर छापेमारी कर उसके घर से दीवान में रखे 180 एमएल के सिग्नेचर ब्रांड के 15 बोतल, रायल स्टैग 750 एमएल के 66 बोतल एवं रॉयल स्टैग के ही 375 एमएल के 94 बोतल कुल 88.53 लीटर शराब एवं 29 लीटर 58 बोतल बीयर बरामद किया गया.

इस मामले में गृह स्वामी प्रह्लाद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि राहुल कुमार को फरारी अपराधी घोषित किया गया है. प्रह्लाद कुमार ने उत्पाद कर्मियों को बताया कि राहुल कुमार उसके घर किराया पर रहता था. छापेमारी में उत्पाद इंस्पेक्टर टुनटुन पासवान, मनीष कुमार, उत्पाद सिपाही एवं सैप के जवान शामिल थे.

दंडाधिकारी की उपस्थिति में ताला तोड़कर शराब बरामद
वहीं नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा चमन टोली वार्ड नंबर 23 में योगेंद्र साफी के बंद घर में शराब रहने की गुप्त सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय ने सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करा कर घर के ताला को तुड़वा कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. दंडाधिकारी राजेश कुमार साह के साथ पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह, सुनील कुमार, ओम प्रकाश सिंह ने नगर थाना के पुलिस बल के साथ मकान का ताला तोड़कर 61.515 लीटर विदेशी शराब एवं 74 लीटर बियर बरामद किया. इस मामले में योगेंद्र साह को फरारी आरोपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version