बाइक की ठोकर से युवक की मौत

जयनगर : जयनगर-दरभंगा एनएच 527 बी पर जयनगर डीबी कॉलेज के पास बीते मंगलवार की रात बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सड़क हादसे में बाइक सवार भी बुरी तरह घायल हो गया. मृत साइकिल सवार जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव का रहने वाला ओम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 1:01 AM

जयनगर : जयनगर-दरभंगा एनएच 527 बी पर जयनगर डीबी कॉलेज के पास बीते मंगलवार की रात बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सड़क हादसे में बाइक सवार भी बुरी तरह घायल हो गया. मृत साइकिल सवार जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव का रहने वाला ओम दास (28) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. घायल बाइक सवार कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव का रहने वाला संतोष सहनी बताया गया है.

स्थानीय लोगों ने घायल संतोष सहनी को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल बाइक सवार का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बाइक सवार को डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज किया रहा है.

दुर्घटना में मारे गये दुल्लीपट्टी निवासी साइकिल सवार ओम दास को एक पुत्र है. वह बढ़ई का काम करता था. मंगलवार की रात वह जयनगर से अपने गांव आ रहा था. तभी उसी दिशा से आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. ओम दास की मौत से मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि उनकी पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोग मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधान के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version