10 से चार बजे तक ग्राहकों के लिए होगा बैंिकंग कार्य

मधुबनी : जिला स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी बैंकों के ग्राहक सेवा एक समान रखने का निर्णय लिया गया. एलडीएम अजय कुमार सिंहा ने बताया कि अब जिले के सभी बैंकों का ग्राहक समय सेवा 10 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:31 AM

मधुबनी : जिला स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी बैंकों के ग्राहक सेवा एक समान रखने का निर्णय लिया गया. एलडीएम अजय कुमार सिंहा ने बताया कि अब जिले के सभी बैंकों का ग्राहक समय सेवा 10 बजे पूर्वांह्न से 4 बजे अपराह्न तक रहेगा.

उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी ने जिले के अधिकांश बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में रहने के कारण ग्राहकों की सुविधा एवं विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग काम काज के लिए 10 बजे से चार बजे तक ग्राहकों के लिए निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमिटी द्वारा तीन तरह के समय का निर्धारण का प्रस्ताव भेजा था तथा स्थानीय जरूरत के अनुसार बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा सहित कई बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version