7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में आठ कार्टन विदेशी शराब बरामद

मधेपुर : मधेपुर थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह नवादा गांव में छापेमारी कर 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने छापामारी के दौरान शराब के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. जबकि तस्कर की पत्नी भागने में सफल रही़ पुलिस ने शराब तस्कर का बाईक भी बरामद कर लिया है. पुलिस […]

मधेपुर : मधेपुर थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह नवादा गांव में छापेमारी कर 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने छापामारी के दौरान शराब के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. जबकि तस्कर की पत्नी भागने में सफल रही़ पुलिस ने शराब तस्कर का बाईक भी बरामद कर लिया है.

पुलिस ने यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर की़ धराया तस्कर नवादा गांव निवासी नुनू महतो बताया गया है. बरामद शराब का कार्टन बोरा में छिपाकर रखा गया था़ बरामद शराब रायल स्टैग का 5 कार्टन एवं इम्पेरियर ब्लू का 3 कार्टन विदेशी शराब है.बरामद शराब 336 बोतल में 69 लीटर शराब है़ थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली की नवादा गांव के नुनू महतो के घर में शराब रखा है़ इसी सूचना पर वह पुलिस बलों के साथ नवादा गांव पहुंचा़ वहां देखा कि एक एक व्यक्ति बाईक पर एक बोरा लाद रहा है. देखते ही वह बाईक पर लदा बोरा छोड़कर अपने घर में घुस गया.
उसे पकड़कर बाईक पर लदे बोरा की तलाशी ली गयी़ जिसमें एक कार्टन शराब बरामद हुआ़ फिर उसके घर की तलाशी ली गयी़ जिसमें उसके रसोई घर से 7 कार्टन शराब बरामद हुआ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में धराये नुनू महतों एवं उनकी पत्नी लीला देवी कि विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ धराये नुनू महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है़ छापेमारी में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, एएसआई सुधीर महतो, एएसआई शंभू कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें